अम्बिकापुर। सरगुजा जिले में शुरू हुई बहुप्रतीक्षित हवाई सेवा एक बार फिर बंद हो गई है। उड़ान योजना के तहत संचालित की जा रही फ्लाइंग कंपनी ने हवाई सेवा का परिचालन रोक दिया है। इसके चलते दरिमा स्थित माँ महामाया एयरपोर्ट से बिलासपुर और रायपुर के लिए हवाई यात्रा करने वाले लोग खासे मायूस नजर आ रहे हैं।
दरअसल, सरगुजा संभाग की वर्षों पुरानी मांग के बाद दरिमा एयरपोर्ट से हवाई सेवा की शुरुआत की गई थी। उड़ान योजना के तहत 19 दिसंबर 2024 से अंबिकापुर–बिलासपुर–रायपुर हवाई सेवा शुरू हुई थी, जिससे सरगुजा संभाग के लोगों को बड़ी राहत मिली थी। हालांकि, एक साल पूरा होने से पहले ही यह सेवा पूरी तरह बंद हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, फ्लाइंग कंपनी को 28 अक्टूबर तक अपना विंटर शेड्यूल देना था, लेकिन कंपनी द्वारा शेड्यूल प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके बाद हवाई सेवा का संचालन रोक दिया गया। सेवा बंद होने से व्यापारियों, मरीजों, छात्रों और आम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इधर, हवाई सेवा बंद होने को लेकर सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह सरगुजा संभाग के लिए बेहद महत्वपूर्ण सेवा थी और इसके बंद होने से क्षेत्र के विकास पर असर पड़ेगा।
चिंतामणि महाराज, सांसद सरगुजा ने कहा: सरगुजा की हवाई सेवा आम लोगों की जरूरत बन चुकी थी। सेवा बंद होने की जानकारी मिली है। इस संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा की जाएगी और इंडिगो कंपनी से भी बातचीत कर हवाई सेवा को जल्द दोबारा शुरू कराने का प्रयास किया जाएगा।”
फिलहाल, हवाई सेवा बंद होने से सरगुजा संभाग के लोगों में निराशा का माहौल है और सभी को एक बार फिर उड़ानों के शुरू होने का इंतजार है।














