अंबिकापुर। अम्बिकापुर के आग्रसेन चौक स्थित अलकनंदा कॉम्प्लेक्स में संचालित प्रिया मोबाइल शॉप में आज अचानक आग लग गई। अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान से धुआं और लपटें निकलने लगीं। घटना के समय कॉम्प्लेक्स की ऊपरी मंजिल में लोग मौजूद थे, जिससे दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया।
दमकल कर्मियों द्वारा ऊपरी मंजिल में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कवायद लगातार जारी रही। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आगजनी की इस घटना में मोबाइल दुकान को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है।














