• Home
  • छत्तीसगढ़
  • एनएमडीसी स्टील प्लांट में फर्जी ईमेल से साइबर फ्रॉड की कोशिश, 120 करोड़ रुपए फंसने से बचा
Image

एनएमडीसी स्टील प्लांट में फर्जी ईमेल से साइबर फ्रॉड की कोशिश, 120 करोड़ रुपए फंसने से बचा

संजय रजक जगदलपुर। प्रदेश का सबसे बड़ा साइबर फ्रॉड का मामला होते-होते बच गया। बस्तर जिले के नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील प्लांट में फर्जी ईमेल के जरिए 120 करोड़ रुपए की ठगी की कोशिश की गई।

दरअसल, एनएमडीसी प्रबंधन ने ऑस्ट्रेलिया से कोल (कोयला) खरीदने के लिए अमेरिका की एक वेंडर कंपनी को ऑनलाइन 120 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया था। रकम अमेरिका तक पहुंच भी चुकी थी, लेकिन न्यूयॉर्क स्थित बैंक ने इस लेन-देन को संदिग्ध मानते हुए पेमेंट को रोक दिया।

बैंक अधिकारियों ने वेंडर कंपनी से संपर्क कर इसकी पुष्टि की तो कंपनी ने बताया कि उन्होंने कोई नया ईमेल भेजा ही नहीं है। इसके बाद बैंक ने तुरंत ही भुगतान प्रक्रिया रोक दी और भारत में एसबीआई व एनएमडीसी प्रबंधन को इसकी जानकारी दी।

जांच में सामने आया कि अमेरिका की एक फर्जी कंपनी ने ईमेल भेजकर एनएमडीसी से यह रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवाई थी। समय रहते सतर्कता बरतने से यह बड़ा साइबर फ्रॉड होने से टल गया। फिलहाल, एनएमडीसी का 120 करोड़ रुपए अब भी अमेरिका में फंसा हुआ है।

घटना के बाद एनएमडीसी प्रबंधन ने चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है और पूरा मामला बस्तर पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस ने साइबर सेल की टीम को जांच सौंपी है।

बस्तर एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि “मामले में फर्जी मेल आईडी और सर्वर की जांच कराई जा रही है। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि ईमेल एड्रेस को हूबहू वेंडर कंपनी के नाम से बनाया गया था, जिससे प्लांट अधिकारी भ्रमित हो गए।

यह पूरा मामला एनएमडीसी जैसे बड़े सार्वजनिक उपक्रम की साइबर सुरक्षा और पेमेंट वेरिफिकेशन सिस्टम की बड़ी लापरवाही को उजागर करता है।

Releated Posts

बाल सुधार गृह से 7 नाबालिग फरार, 4 पकड़े गए, 3 अब भी लापता

दुर्ग। पुलगांव स्थित बाल संप्रेषण गृह से देर रात 7 नाबालिग आरोपी फरार हो गए। इनमें से 4…

ByByRaipurNow Nov 30, 2025

दर्शनार्थियों से भरी बुलेरो हादसे का शिकार, 1 की मौत, 4 गंभीर

सूरजपुर। ओड़गी थाना क्षेत्र के बांक में रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दर्शनार्थियों से भरी…

ByByRaipurNow Nov 30, 2025

सरगुजा में पहली बार होगा वूमेंस लीग सॉफ्ट टेनिस 2025 का भव्य आयोजन

अंबिकापुर। सरगुजा जिला कल एक ऐतिहासिक खेल आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है। खेलो इंडिया एवं भारतीय…

ByByRaipurNow Nov 30, 2025

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने की मुलाकात

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में बिहार के पथ निर्माण…

ByByRaipurNow Nov 28, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एनएमडीसी स्टील प्लांट में फर्जी ईमेल से साइबर फ्रॉड की कोशिश, 120 करोड़ रुपए फंसने से बचा - RaipurNow