बालोद। बालोद जिले के बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत जूंगेरा गांव में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने सामने से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक और युवती गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक नशे की हालत में था और वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। हादसे के समय चालक को इतनी भी होश नहीं थी कि वह गाड़ी संभाल सके। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक-युवती सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जांच के दौरान कार से शराब से भरी बोतलें भी बरामद की गई हैं, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि चालक नशे में धुत था।
पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण नशे में वाहन चलाना और लापरवाही बताया जा रहा है।
पूरी घटना जूंगेरा गांव, बालोद थाना क्षेत्र की है।














