अम्बिकापुर। करोड़ों रुपए के डीस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन (DMF) और आबकारी घोटाले की जांच में आज सुबह ACB और EOW ने बड़ी कार्रवाई की। तड़के सुबह 5 बजे लगभग 8 सदस्यीय संयुक्त टीम ने शहर के दो ठिकानों पर एक साथ दबिश दी।
सूत्रों के मुताबिक, डीएमएफ मद में सप्लाई और भुगतान से जुड़े दस्तावेजों की गड़बड़ियों की जांच को लेकर यह कार्रवाई की गई है। टीम ने सत्तीपारा स्थित रानीसती मंदिर के पास पर्राडाँड निवासी डॉ. तनवीर अहमद और सत्तीपारा निवासी अमित अग्रवाल के घर में एक साथ छापा मारा।
छापेमारी के दौरान अधिकारियों की टीम दोनों स्थानों में मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है और दस्तावेजों की बारीकी से पड़ताल जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, DMF से संबंधित सप्लाई और ठेकों में बड़े वित्तीय अनियमितताओं की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी यह भी है कि केवल अम्बिकापुर ही नहीं, बल्कि रायपुर, बिलासपुर, कोंडागांव सहित कई शहरों में भी EOW की टीमें एक साथ दबिश दे रही हैं। यह पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर चल रही कार्रवाई का हिस्सा बताया जा रहा है।
छापेमारी से शहर में हड़कंप मचा हुआ है। आगे की कार्रवाई और बरामद दस्तावेजों के आधार पर बड़े खुलासे की संभावना जताई जा रही है।














