बिलासपुर। तोरवा थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने रेलवे कर्मी दंपति को मृत बताकर उनके नाम पर तैयार कराए गए कागजातों के आधार पर जमीन बेचने की कोशिश की थी।
मिली जानकारी के अनुसार जेपी पार्क निवासी रेलवे कर्मी शांतनु सेनापति और उनकी पत्नी अनुराधा सेनापति जिंदा होने के बावजूद, आरोपी महिला ने उन्हें मृत घोषित करते हुए गलत तरीके से दस्तावेज बनवाए।
आरोपी सावित्री तिवारी, जो राजकिशोर नगर की रहने वाली है, ने खुद को रेलकर्मी दंपति की बेटी बताकर जमीन पर मालिकाना हक हासिल करने की कोशिश की। दस्तावेजों की जांच में जब विवाद की जानकारी सामने आई, तो मामले की शिकायत तोरवा थाना में दर्ज कराई गई।
तोरवा पुलिस ने जांच के बाद सावित्री तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और दस्तावेजों की जालसाजी के तहत कार्रवाई की जा रही है। मामले में और कौन-कौन शामिल है, इसकी जांच जारी है।

















