कोरबा । कोरबा पुलिस ने रविवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को हथियारों के साथ हिरासत में लिया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शहर के एक होटल में दबिश देकर आरोपी को पकड़ा और उसके कमरे से देसी कट्टा सहित 20 से अधिक जिंदा कारतूस जब्त किए।
होटल संचालक ने दी सूचना, तत्काल पहुंची पुलिस
जानकारी के अनुसार होटल संचालक ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक संदिग्ध युवक पिछले कुछ दिनों से उसके होटल में रह रहा है। उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर तुरंत थाने में सूचना दी गई।
सिविल लाइन थाना टीम मौके पर पहुंची और युवक को मौके से ही पकड़ लिया।
कमरे की तलाशी में हथियारों की बरामदगी
आरोपी के नाम दर्ज कमरे की तलाशी लेने पर पुलिस को एक देसी कट्टा और 20 से अधिक जिंदा कारतूस मिले।
सूत्रों के मुताबिक युवक तीन दिन पहले होटल में ठहरा था, फिर बिना चेकआउट किए चला गया। एक दिन बाद वह दोबारा लौटा, जिसके बाद होटल प्रबंधन को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ।
टीम की सूझबूझ से मिली सफलता
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना, आरक्षक जितेंद्र सोनी, योगेश राजपूत और शेख साहेबान ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
टीम की तत्परता और सूझबूझ से आरोपी को बिना किसी हंगामे के दबोच लिया गया।
पूछताछ जारी, बिहार से कनेक्शन की बात सामने
पुलिस आरोपी से सघन पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जानकारी में उसके बिहार से संबंध होने की बात सामने आई है। हथियार लाने की मंशा और उद्देश्य का जल्द खुलासा किया जा सकता है।














