अंबिकापुर। आबकारी और डीएमएफ घोटाले को लेकर एसीबी (ACB) और ईओडब्ल्यू (EOW) की संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई बुधवार तड़के अंबिकापुर सहित कई जिलों में शुरू हुई। करोड़ों रुपए के कथित DMF घोटाले में सप्लाई से जुड़े दस्तावेजों की जांच के लिए टीम ने सुबह करीब 4 बजे अंबिकापुर व बलरामपुर जिले के राजपुर क्षेत्र में एक साथ छापामार कार्रवाई की।
अंबिकापुर में टीम ने दो प्रमुख ठिकानों पर दबिश दी है। पर्राडांड निवासी डॉक्टर तनवीर अहमद और सत्तीपारा निवासी कारोबारी अमित अग्रवाल के घर एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम दस्तावेज खंगाल रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार संदिग्ध ट्रांजैक्शन, सप्लाई बिल, जमीन से जुड़े कागजात और वित्तीय रिकॉर्ड की बारीकी से जांच जारी है। यह कार्रवाई देर शाम तक चलने की संभावना है।
इधर बलरामपुर जिले के राजपुर में भी कार्रवाई जारी है। राजपुर निवासी व्यवसायी मनोज अग्रवाल के घर दो गाड़ियों में पहुंची ACB–EOW की टीम छापा मारकर दस्तावेजों की जांच कर रही है। अधिकारियों का मानना है कि DMF फंड के उपयोग, सप्लाई प्रक्रिया और भुगतान से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज इन ठिकानों से मिलने की संभावना है।
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई सिर्फ अंबिकापुर–राजपुर तक सीमित नहीं है। रायपुर, बिलासपुर, कोंडागांव सहित प्रदेश के कई शहरों में भी ईओडब्ल्यू की टीमें एक साथ दबिश देकर जांच कर रही हैं। अचानक हुई इस बड़े पैमाने की कार्रवाई से पूरे प्रदेश में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।














