अंबिकापुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. हेडगेवार के प्रेरणादायी जीवन पर आधारित नाट्य मंचन का आयोजन आज शनिवार 10 नवम्बर को अपराह्न 5:30 बजे से स्थानीय पी.जी. कॉलेज सभागार में किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग एवं संस्कार सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है।
कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र सिन्हा ने बताया कि मंचन में नागपुर की लोकप्रिय नादब्रम्हा नाट्य ग्रुप द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह नाटक डॉ. हेडगेवार के जीवन, उनके विचारों एवं राष्ट्र निर्माण के प्रति उनके योगदान को भावनात्मक ढंग से प्रस्तुत करेगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इस अवसर पर आम नागरिकों, विद्यार्थियों व गणमान्यजनों से उपस्थित होकर प्रेरणादायी नाट्य मंचन का लाभ लेने की अपील की है।














