जगदलपुर। बस्तर में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। इंद्रावती नेशनल पार्क एरिया में आज सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 महिला माओवादियों सहित कुल 6 नक्सली मारे गए हैं।
जानकारी के अनुसार, नेशनल पार्क क्षेत्र में बड़े माओवादी नेताओं के मौजूद होने की सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर्स के जवानों ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। सुबह से ही दोनों ओर से गोलीबारी होती रही। मुठभेड़ के बाद मौके से 6 माओवादियों के शव बरामद किए गए, जिनमें 3 महिलाएं शामिल हैं। इसके साथ ही, बड़ी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री भी जब्त की गई है।
आईजी बस्तर सुंदरराज पी. ने बताया कि मुठभेड़ में इंद्रावती नेशनल पार्क एरिया कमेटी सदस्य बुचक अन्ना मारा गया है, जबकि अन्य नक्सलियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले 11 महीनों में अब तक 230 माओवादी ढेर किए जा चुके हैं, और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।














