बलरामपुर। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि साइकिल सवार हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरा। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, साइकिल सवार ने अचानक सड़क पर टर्न ले लिया, जिससे कार चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया। टक्कर के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और घायल साइकिल चालक को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।














