अम्बिकापुर। नए साल की पूर्व संध्या पर सरगुजा जिले में जश्न के साथ-साथ शराब की खपत भी अपने चरम पर नजर आई।
31 दिसंबर की शाम होते ही जिले की शराब दुकानों के बाहर भीड़ उमड़ पड़ी। कहीं लंबी कतारें दिखीं तो कहीं देर रात तक लोग बोतल लेने का इंतजार करते रहे।
ग्राउंड पर मौजूद तस्वीरों और आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सरगुजा जिले की 9 शराब दुकानों से एक ही दिन में करीब 1 करोड़ रुपए की शराब बिक गई। यह जिले में अब तक की सबसे बड़ी एकदिवसीय शराब बिक्री मानी जा रही है।
पिछले वर्ष नए साल के मौके पर जिले में लगभग 70 लाख रुपए की शराब की बिक्री हुई थी, लेकिन इस बार यह आंकड़ा काफी आगे निकल गया। यानी नए साल के जश्न में सरगुजा के लोगों ने करीब 30 लाख रुपए ज्यादा की शराब पी डाली।
शाम ढलते ही देशी-विदेशी शराब की दुकानों पर माहौल पूरी तरह बदल गया। कई दुकानों पर स्टॉक जल्दी खत्म होने लगा, तो कुछ जगहों पर अतिरिक्त कर्मचारियों को बुलाना पड़ा। स्थानीय लोगों के अनुसार, “हर साल भीड़ होती है, लेकिन इस बार भीड़ और बिक्री दोनों ही रिकॉर्ड तोड़ रही थीं।”
आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह सरगुजा जिले के इतिहास की अब तक की सबसे ज्यादा शराब बिक्री है। नए साल की रात शराब की इस रिकॉर्ड खपत ने जिले के पुराने सभी आंकड़े तोड़ दिए हैं।














