बिलासपुर । सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का दो महीने पहले का वीडियो का मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ किन्नर एक युवती के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस ने इस पर अपना बयान दिया है।
पुलिस के अनुसार, यह वीडियो करीब दो माह पुराना है। उस समय किसी भी पक्ष ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। अब वीडियो वायरल होने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है और वीडियो में दिख रहे दोनों पक्षों की पहचान शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। घटना की सत्यता की जांच की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि जांच में किसी प्रकार का अपराध पाया गया, तो आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।














