बिलासपुर। अरपा रिवर वैली इंटरनेशनल स्कूल में 14 नवंबर 2025 को इंडिया इंटरनेशनल मॉडल यूनाइटेड नेशंस (IIMUN) सम्मेलन का शुभारंभ उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट अतिथियों, स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
कश्मीर से आईं सुश्री अंबर फ़ातिमा ने IIMUN के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह मंच विद्यार्थियों में कूटनीतिक समझ, नेतृत्व और वैश्विक दृष्टिकोण विकसित करता है। समारोह में विद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न राज्यों की लोकधुनों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए।
“IIMUN व्यक्तित्व निखारने का सशक्त माध्यम” — एडमिरल आर. हरि कुमार
मुख्य अतिथि एडमिरल आर. हरि कुमार ने बाल दिवस पर बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि IIMUN न केवल शिक्षा में श्रेष्ठता लाता है, बल्कि विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर एवं सक्षम बनाता है।
विशिष्ट अतिथि नगर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने स्वामी विवेकानंद के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत विश्व का नेतृत्व करने की क्षमता रखता है। इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में वैश्विक सोच विकसित करते हैं और यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा।
पारुल विश्वविद्यालय की डॉ. सुभांगी राव ने कहा कि IIMUN विद्यार्थियों की सोच को ऊँचाइयों तक ले जाने वाला प्लेटफ़ॉर्म है।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री सुरिंदर सिंह चावला ने अपने उद्बोधन में कहा कि लक्ष्य साधारण नहीं, असाधारण बनना होना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से अच्छाई अपनाने और बुराइयों से दूर रहने का संदेश दिया।
तीन दिवसीय सम्मेलन में विविध समितियों की बैठकें
14 से 16 नवंबर तक चलने वाले इस तीन दिवसीय मॉडल सम्मेलन को विभिन्न समितियों में विभाजित किया गया है—
प्राथमिक समिति (कक्षा 5–7)
UNEP: जलवायु परिवर्तन का मुकाबला
माध्यमिक समिति (कक्षा 7–9)
CLA: अमृतकाल विज़न 2047 के तहत विकसित राज्य की रूपरेखा
UNW: संघर्ष क्षेत्रों में महिलाओं की स्थिति
Harry Potter: ट्राइविज़ार्ड टूर्नामेंट का पुनरुद्धार
उच्चतर माध्यमिक समिति (कक्षा 10–12)
लोकसभा: WAGF संशोधन सहित विविध मुद्दों पर चर्चा
पहले दिन सभी समितियों में सारगर्भित और प्रभावशाली चर्चाएँ हुईं।
कार्यक्रम के अंत में प्रबंध निदेशक सुरिंदर सिंह चावला ने सभी विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। विद्यालय के अध्यक्ष किरनपाल सिंह चावला, डायरेक्टर गुरमेहर सिंह चावला तथा प्राचार्य फरहान अहमद ने विद्यार्थियों को उनकी मेहनत एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं।














