घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती, घंटों जाम रहा नेशनल हाईवे-43
बलरामपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के कोटमी गांव के पास शुक्रवार देर रात नेशनल हाईवे-43 पर दो ट्रकों में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि दोनों वाहनों के केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक में सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कराया।
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटवाया और वैकल्पिक मार्ग से यातायात शुरू कराया।
घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।














