वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज गुरुवार, 30 अक्टूबर को खेला जाएगा. ये मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा. ऑस्ट्रेलिया लीग स्टेज का एक भी मुकाबला हारी नहीं है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम डिफेंडिंग चैंपियन भी है और इस बार भारत में चल रहे इस विश्व कप में सात टाइटल जीतने के बाद आठवां खिताब अपने नाम करने आई है. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम अब पहले वर्ल्ड कप खिताब की तलाश में है.ऑस्ट्रेलिया को हरा सकता है भारत?
महिला विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आई थी, जिसमें तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई. भारतीय टीम ये सीरीज हार गई, लेकिन एक मैच ऐसा भी रहा, जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की. भारत ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 102 रनों से हराया था. वहीं अगर टीम इंडिया आज वर्ल्ड कप में होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है, तब सीधे फाइनल में क्वालीफाई कर जाएगी.
कितने बजे शुरू होगा मैच?
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला आज बुधवार, 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के DY Patil स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. इससे ठीक आधे घंटे पहले दोपहर 2:30 बजे इस सेमीफाइनल मुकाबले का टॉस होगा.
किस टीवी चैनल पर होगी सेमीफाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग?
वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के ब्रॉकास्टिंग राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला सेमीफाइनल मैच भी स्टार स्पोर्ट्स पर दिखाया जाएगा.

















