Image

लोहा बस्तर का और नौकरी आंध्र में : कांग्रेस

ज्ञापन जलाकर कांग्रेस नेताओं ने जताया विरोध
सीएमडी पर ज्ञापन लिए बिना लौटने का आरोप

जगदलपुर। एनएमडीसी के प्रबंधन पर बस्तर के मुद्दों से बचने और स्थानीय कांग्रेस नेताओं से मुलाकात से परहेज करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार को एयरपोर्ट के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि एनएमडीसी के एमडी बिना जानकारी दिए शहर आए और बिना चर्चा किए, बिना ज्ञापन लिए ही चार्टर्ड प्लेन से लौट गए।

सूचना मिलते ही कांग्रेस नेता नगरनार और बचेली–किरंदुल परियोजना से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए एयरपोर्ट पहुंचे, लेकिन उन्हें बताया गया कि एमडी वापस जा चुके हैं। इससे नाराज नेताओं ने एयरपोर्ट के बाहर ही एमडी को सौंपे जाने वाले ज्ञापन की कॉपी को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान एनएमडीसी प्रबंधन के खिलाफ कड़ी नारेबाजी भी की गई।

स्थानीय युवाओं की उपेक्षा का आरोप, आंध्र प्रदेश में भर्ती पर नाराजगी : कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि एनएमडीसी स्थानीय बस्तरियाओं को रोजगार देने में लगातार हील-हवाला कर रहा है। उनका कहना था कि जब बस्तर की धरती का लोहा इस्तेमाल किया जा रहा है, तो रोजगार भी यहीं के युवाओं को मिलना चाहिए।

नेताओं ने कहा कि आर्सलर मित्तल द्वारा आंध्र प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया संचालित की जा रही है, जबकि कंपनी किरंदुल से पाइपलाइन के जरिए करीब 30 प्रतिशत लोहा बाहर ले जा रही है। ऐसे में बस्तर के युवाओं को रोजगार से वंचित करना अनुचित है।

यह रहे विरोध में शामिल कांग्रेस नेता : विरोध प्रदर्शन में ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमशंकर शुक्ला, पूर्व विधायक रेखचंद जैन, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष उमाशंकर शुक्ला, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, हेमू उपाध्याय, अनवर खान, बलराम यादव, एस. नीला, पार्षद सूर्या पानी, जोएस्टिन भवानी, अफरोज बेगम, कोमल सेना, बी. ललिता राव, कमलेश पाठक, विशाल खम्बारी सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Releated Posts

मकर संक्रांति पर गणपति धाम में पतंग प्रतियोगिता,100 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग

अंबिकापुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना ट्रस्ट, अंबिकापुर के तत्वावधान में…

ByByRaipurNow Jan 14, 2026

संघर्षों के बीच साहित्य की राह, अब तक लिख चुके हैं तीन किताबें

छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान 26 साल की उम्र में युवा साहित्यकार को मिला अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कला…

ByByRaipurNow Jan 14, 2026

तातापानी महोत्सव मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे शुभारंभ

बलरामपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बलरामपुर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तातापानी पहुंचे। उनके साथ क्षेत्रीय विधायक अनुज…

ByByRaipurNow Jan 14, 2026

महोत्सव से पहले सड़क बनाओ: अंबिकापुर के घड़ी चौक पर अनोखा प्रदर्शन, सरकार से ‘सड़क महोत्सव’ की मांग

तातापानी और मैनपाट महोत्सव से पहले जर्जर सड़कों के निर्माण की उठी आवाज, तख्तियां लेकर उतरे सामाजिक कार्यकर्ता…

ByByRaipurNow Jan 13, 2026

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोहा बस्तर का और नौकरी आंध्र में : कांग्रेस - RaipurNow