ज्ञापन जलाकर कांग्रेस नेताओं ने जताया विरोध
सीएमडी पर ज्ञापन लिए बिना लौटने का आरोप
जगदलपुर। एनएमडीसी के प्रबंधन पर बस्तर के मुद्दों से बचने और स्थानीय कांग्रेस नेताओं से मुलाकात से परहेज करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार को एयरपोर्ट के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि एनएमडीसी के एमडी बिना जानकारी दिए शहर आए और बिना चर्चा किए, बिना ज्ञापन लिए ही चार्टर्ड प्लेन से लौट गए।
सूचना मिलते ही कांग्रेस नेता नगरनार और बचेली–किरंदुल परियोजना से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए एयरपोर्ट पहुंचे, लेकिन उन्हें बताया गया कि एमडी वापस जा चुके हैं। इससे नाराज नेताओं ने एयरपोर्ट के बाहर ही एमडी को सौंपे जाने वाले ज्ञापन की कॉपी को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान एनएमडीसी प्रबंधन के खिलाफ कड़ी नारेबाजी भी की गई।
स्थानीय युवाओं की उपेक्षा का आरोप, आंध्र प्रदेश में भर्ती पर नाराजगी : कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि एनएमडीसी स्थानीय बस्तरियाओं को रोजगार देने में लगातार हील-हवाला कर रहा है। उनका कहना था कि जब बस्तर की धरती का लोहा इस्तेमाल किया जा रहा है, तो रोजगार भी यहीं के युवाओं को मिलना चाहिए।
नेताओं ने कहा कि आर्सलर मित्तल द्वारा आंध्र प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया संचालित की जा रही है, जबकि कंपनी किरंदुल से पाइपलाइन के जरिए करीब 30 प्रतिशत लोहा बाहर ले जा रही है। ऐसे में बस्तर के युवाओं को रोजगार से वंचित करना अनुचित है।
यह रहे विरोध में शामिल कांग्रेस नेता : विरोध प्रदर्शन में ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमशंकर शुक्ला, पूर्व विधायक रेखचंद जैन, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष उमाशंकर शुक्ला, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, हेमू उपाध्याय, अनवर खान, बलराम यादव, एस. नीला, पार्षद सूर्या पानी, जोएस्टिन भवानी, अफरोज बेगम, कोमल सेना, बी. ललिता राव, कमलेश पाठक, विशाल खम्बारी सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसजन मौजूद रहे।














