अंबिकापुर। बिलासपुर के लालखदान रेलवे स्टेशन के पास हुई भीषण रेल दुर्घटना ने पूरे छत्तीसगढ़ को झकझोर कर रख दिया है। हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि करीब 10 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव परवेज़ आलम गांधी ने इस दर्दनाक घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह हादसा रेलवे की घोर लापरवाही और सरकार की निष्क्रियता का परिणाम है।
उन्होंने कहा जब जनता मर रही है तब भाजपा सरकार चुनावी रैलियों में व्यस्त है। लगता है इनके लिए मालगाड़ी जनता की जान से ज्यादा कीमती है।
गांधी ने कहा कि केंद्र और राज्य, दोनों सरकारें जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी से मुंह मोड़ चुकी हैं। आज रेल हादसे आम बात हो गए हैं, क्योंकि सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ कागज़ों तक सीमित रह गई है।
उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग की है कि घायलों के उपचार की तत्काल और समुचित व्यवस्था की जाए। मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए तथा घायलों को 10-10 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाए।
साथ ही, इस हादसे के जिम्मेदार अधिकारियों और रेल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस भयावह लापरवाही को किसी भी सूरत में माफ़ नहीं किया जा सकता, दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।














