अम्बिकापुर। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 20 नवंबर 2025 को जिले में आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने बुधवार को राज्यमंत्री, जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार श्री दुर्गा दास उइके कार्यक्रम स्थल पीजी कॉलेज ग्राउंड पहुंचे।
उनके साथ राज्य सरकार के आदिम जाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी और वन मंत्री श्री केदार कश्यप भी मौजूद रहे। सभी मंत्रियों ने कार्यक्रम स्थल पर मंच व्यवस्था, अतिथियों एवं आमजनों के लिए बैठक व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, स्टॉल, शिल्पग्राम सहित समस्त व्यवस्थाओं का विस्तृत निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने यातायात नियंत्रण, पार्किंग, वीआईपी मूवमेंट, मीडिया प्रबंधन, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता, चिकित्सा एवं आपात सेवाओं से संबंधित तैयारियों की जानकारी अधिकारियों से ली और आवश्यक निर्देश भी दिए।
सभी मंत्रियों ने शिल्पग्राम का अवलोकन किया, जहां उन्होंने जनजातीय शिल्प कला, परंपरागत जड़ी-बूटियों से उपचार पद्धति, हथकरघा से बनी साड़ी और वस्त्र, तथा बांसकला से निर्मित कलात्मक वस्तुओं को देखा और उनकी सराहना की।
निरीक्षण के दौरान मंत्रियों ने विभिन्न जिलों से आए जनजातीय शिल्पकारों एवं कलाकारों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन भी किया। कार्यक्रम को सफल, सुरक्षित और भव्य बनाने के निर्देश के साथ निरीक्षण पूर्ण हुआ।














