शराब के नशे में थे आरोपी, कुसमुंडा पुलिस ने रातभर चलाया सर्च ऑपरेशन
कोरबा। जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र के श्रमिक बस्ती में सोमवार देर रात हरदीबाजार के नायब तहसीलदार अमित केरकेट्टा और अभिजीत राज के साथ बदमाशों ने मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी उस समय शराब के नशे में धुत थे।
घटना की जानकारी मिलते ही कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अधिकारियों के साथ हुई मारपीट की इस घटना से प्रशासनिक अमले में रोष और चिंता दोनों देखी जा रही है।
पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है, और मामले की जांच जारी है।














