नारायणपुर। जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इरपानार गांव में जादू-टोना के शक में की गई महिला की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। मृतका शेली बाई मेटामी की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी पंडी राम वड्डे सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, अंधविश्वास के चलते आरोपियों ने महिला पर जादू-टोना करने का शक जताते हुए इस वारदात को अंजाम दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को हिरासत में लिया।
पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच जारी है और अंधविश्वास के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया जाएगा।














