रायपुर। मिथिलेश रामगोपाल फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) रायपुर के वास्तुकला एवं नियोजन विभाग में प्रथम वार्षिक कार्यशाला 2025 का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर एयर सिस्टम इंजीनियर्स, रायपुर के श्री सतीश अग्रवाल द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए ₹50,000 की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) देबाशीष सान्याल भी उपस्थित रहे।
कार्यशाला में बी.आर्क. पाँचवे सेमेस्टर के 40 छात्रों ने हिस्सा लिया, जिन्हें नवा रायपुर में एक शॉपिंग मॉल की डिजाइन तैयार करनी थी। आई. रेनूका को उनकी डिजाइन “Nouveau Flux” के लिए प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। यह डिजाइन तरल संरचनात्मक अभिव्यक्ति और गतिशील ऊर्जा प्रदर्शन की दोहरी अवधारणा पर आधारित है।
Nouveau—आधुनिक, जैविक वक्रों से प्रेरित वास्तु रूप
Flux—प्रकाश प्रवाह और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन
इस डिजाइन की प्रेरणा सूरजमुखी के हेलीओट्रॉपिक मूवमेंट से ली गई है, जिसके अनुसार भवन में एक बायोमैट्रिक काइनेटिक फ़साड प्रस्तावित किया गया है, जो सूर्य के अनुसार घूमता है। डिजाइन लगभग 80% परिचालन ऊर्जा पूर्ति का अनुमान प्रस्तुत करता है।
अनंदिता साहि ने इनडोर और आउटडोर के बीच की सीमाओं को धुंधला करने” की अवधारणा प्रस्तुत की। उन्होंने पुनर्नवीनीकृत कांच वाष्पीकरणीय शीतलन आर्द्रता नियंत्रण प्रणाली के उपयोग का प्रस्ताव दिया।
एस. रूही को ETFE (Ethylene Tetrafluoroethylene) कुशन आधारित रूफिंग सिस्टम प्रस्तावित करने हेतु तृतीय पुरस्कार मिला। उनकी डिजाइन में उच्च डे-लाइट ट्रांसमिशन स्वयं-सफाई तकनीक
का समावेश है और यह खुदरा, भोजन, मनोरंजन व सामाजिक स्थानों का अनूठा संयोजन है। इसी पुरस्कार के संयुक्त विजेता जे. अजय रहे, जिन्होंने शुद्ध ज्यामितीय ब्लॉकों की सरल संरचना पर आधारित डिजाइन प्रस्तुत की।
सांत्वना पुरस्कार इसके अतिरिक्त 5 अन्य छात्रों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। इस दो माह की कार्यशाला का संचालन एवं मार्गदर्शन डॉ. वंदना अग्रवाल और निकीता बोखड़े द्वारा किया गया।














