पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय युवा उत्सव का शुभारंभ
रायपुर।
उप मुख्यमंत्री तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री अरुण साव ने आज पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय अंतर-महाविद्यालयीन युवा उत्सव का शुभारंभ किया।
यह आयोजन 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध कॉलेजों के 953 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।
इस उत्सव में युवा प्रतिभागी नृत्य, संगीत, साहित्य, थिएटर और फाइन आर्ट्स के क्षेत्र में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।
उप मुख्यमंत्री का प्रेरणादायी संदेश
श्री अरुण साव ने कहा —
“युवा अपने जीवन और करियर की दिशा स्वयं तय करें। अपने सपनों को सीमाओं में न बांधें, क्योंकि उड़ने के लिए सारा आकाश खुला है। बुलंद हौसलों के साथ आगे बढ़ने वालों को ही सफलता मिलती है।”
उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि “यह मंच केवल प्रतियोगिता का नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और सीख का अवसर है।”
उन्होंने यह भी कहा कि देश की उम्मीदें आज के युवाओं से हैं और भारत की प्रगति में उनका योगदान महत्वपूर्ण है।
विश्वविद्यालय की उपलब्धियां और शिक्षा नीति
कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला ने अपने संबोधन में बताया कि विश्वविद्यालय को इस वर्ष NAAC द्वारा A+ ग्रेड प्राप्त हुआ है, जो राज्य के लिए गर्व का विषय है।
उन्होंने बताया कि:
- नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप सभी पाठ्यक्रमों में इंटर्नशिप अनिवार्य की गई है।
- पिछले ढाई वर्षों में 16 नए रोजगारमूलक पाठ्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं।
- इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना की गई है।
- विश्वविद्यालय के 32 प्राध्यापकों को विभिन्न एजेंसियों से शोध परियोजनाएं प्राप्त हुई हैं।
प्रतिभागिता का दायरा
तीन दिवसीय इस युवा उत्सव में कुल 953 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।
इनमें —
🎵 संगीत में 177 प्रतिभागी,
💃 नृत्य में 373,
📖 साहित्यिक आयोजन में 82,
🎨 फाइन आर्ट्स में 107,
और 🎭 थिएटर में 204 विद्यार्थी शामिल हैं।
प्रो. राजीव चौधरी, प्रो. अम्बर व्यास, प्रो. ए.के. श्रीवास्तव और डॉ. सुनील कुमेटी सहित विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं अधिकारी भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक और बौद्धिक समन्वय का संगम
यह युवा उत्सव केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि सांस्कृतिक समरसता और सृजनात्मकता का उत्सव है।
विजेता प्रतिभागी आगामी A.I.U. (Association of Indian Universities) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।














