अजय चंद्राकर पर कहा कभी-कभी लगता है एफआईआर दर्ज कराऊं
छत्तीसगढिया वाद पर बोले – जो यहां आकर रह गया, वही छत्तीसगढिया है
अंबिकापुर | पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने रविवार को कांग्रेस के टैलेंट हंट अभियान को लेकर कहा कि जो तर्कपूर्ण बातों के साथ जुड़ना चाहते हैं, उनके लिए यह एक अच्छा अवसर है। उन्होंने कहा कि यह अभियान उन युवाओं के लिए है जो कांग्रेस से जुड़कर अपने विचारों और क्षमताओं से समाज में योगदान देना चाहते हैं।
टीएस सिंहदेव बोले युवाओं को जोड़ने का अभियान है कांग्रेस टैलेंट हंट जो तर्कपूर्ण बातों को लेकर जुड़ना चाहते हैं उनके लिए अवसर है, जो युवा जुड़ना चाहते हैं उनके जोड़ने का अभियान है।
छत्तीसगढिया वाद पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढिया वाद का कोई भी जनक हो, लेकिन जो भी देश के कानून के तहत यहां आकर रह रहा है, उसे यहां रहने का पूरा अधिकार है। अगर यहां के लोगों का शोषण हो रहा हो तो बात अलग है, पर जो यहां बस गया, वो भी छत्तीसगढिया है।
उन्होंने आगे कहा अमित बघेल के पूर्वज कितने साल पहले यहां आए, यह भी पूछना चाहिए। कुछ बातें बुद्धिपूर्वक करनी चाहिए। जो यहां आकर रह गया, वो छत्तीसगढिया हो गया।
अजय चंद्राकर पर बोले कभी-कभी लगता है एफआईआर दर्ज कराऊं
टीएस सिंहदेव ने भाजपा नेता अजय चंद्राकर के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, कभी-कभी लगता है अजय चंद्राकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराऊं। उनसे मित्रवत व्यवहार है, लेकिन इतनी हल्की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।
दरअसल, अजय चंद्राकर ने हाल ही में टीएस सिंहदेव को लेकर लाइसेंसी बंदूक वाले जैसी टिप्पणी की थी, जिस पर सिंहदेव ने यह जवाब दिया। अजय चंद्राकर से मित्रवत संबंध हैं, पर हल्की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।














