सूरजपुर। कल घटी घटना के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में दिखा। जिले के निजी स्कूलों में निर्धारित मानकों की जांच के दौरान कई खामियां सामने आने पर 32 निजी स्कूलों की मान्यता तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिन स्कूलों में सुरक्षा, संरचना, दस्तावेज़ीकरण व अन्य अनिवार्य मानकों का पालन नहीं पाया गया, उन्हें तुरंत बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
आदेश जारी होते ही निजी स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया है। कई स्कूलों ने प्रशासन से राहत की मांग भी शुरू कर दी है, वहीं अभिभावकों में भी इस कार्रवाई को लेकर चर्चा तेज है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। आगे भी जिले के सभी निजी स्कूलों की सख्त जांच की जाएगी और मानकों का उल्लंघन करने वालों पर और भी कठोर कार्रवाई होगी।
पुष्पेंद्र शर्मा, संयुक्त कलेक्टर सूरजपुर बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। जो भी स्कूल निर्धारित मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ तत्परता से कार्रवाई की जा रही है। जिले में शिक्षा व्यवस्था सुधारना हमारी प्राथमिकता है।














