सूरजपुर। जिले के चंदौरा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। घाट पेंडारी मार्ग के पास सड़क किनारे एक अज्ञात महिला की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। प्रथम दृष्टया महिला की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि पहचान छुपाने के उद्देश्य से हत्या के बाद शव के सिर को बुरी तरह पत्थर से कुचला गया है। राहगीरों द्वारा शव देखे जाने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही चंदौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की जा रही है और महिला की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।














