सूरजपुर | छत्तीसगढ़ की पूर्व राज्यपाल अनुसुइया उइके ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के दत्तक पुत्र बसंत पंडो से वीडियो कॉल कर शुभकामनाएँ दीं।
बातचीत के दौरान पूर्व राज्यपाल उइके ने बसंत पंडो से मुलाकात की इच्छा जताते हुए कहा कि, “आपके बारे में जानकारी नहीं थी, नहीं तो मैं आपसे जरूर मिलती।” उन्होंने पंडो से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और राष्ट्रपति के हाथों मिले सम्मान के लिए बधाई भी दी। वहीं बसंत पंडो ने पूर्व राज्यपाल को पंडो नगर आने का निमंत्रण दिया और आभार व्यक्त किया।














