बिलासपुर। मोपका चौकी में ड्यूटी के दौरान शराबखोरी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। एसएसपी रजनेश सिंह ने सख्त कार्रवाई करते हुए चौकी में पदस्थ दोनों आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है।
आरक्षक संतोष राठौर और धनेश साहू पर गिरी गाज
जिन दो आरक्षकों पर कार्रवाई हुई है, उनकी पहचान संतोष राठौर और धनेश साहू के रूप में हुई है। दोनों मोपका चौकी में पदस्थ थे और वीडियो में पुलिस चौकी के एक कमरे में बैठकर शराब का पैग बनाते दिखे।
युवक ने बनाया वीडियो, वायरल होने पर खुला मामला
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात एक युवक मोपका चौकी पहुंचा था। उसी दौरान उसने दोनों आरक्षकों को शराब पीते हुए देखा और चुपके से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद विभाग ने तत्काल जांच शुरू की।
जांच के बाद हुई कार्रवाई
प्रारंभिक जांच में वीडियो सही पाए जाने पर एसएसपी ने दोनों आरक्षकों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन अटैच कर दिया है।
विभागीय जांच आगे भी जारी रहेगी।














