बालोद। बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखंड के जुनवानी गांव में बन रहा निर्माणाधीन रेलवे अंडरब्रिज इन दिनों राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। बिना सूचना बोर्ड और सुरक्षा बैरिकेड के छोड़ा गया निर्माण स्थल लगातार हादसों को न्योता दे रहा है।
पिछले कुछ दिनों में बाइक सवारों के 8 से 10 फीट गहरे गड्ढे में गिरने के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें कई लोग घायल हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शाम होते ही वहां कुछ दिखाई नहीं देता और अचानक गड्ढे में वाहन गिर जा रहे हैं।
रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने रेलवे विभाग को कई बार शिकायत की, लेकिन अभी तक न तो चेतावनी बोर्ड लगाया गया है और न ही सुरक्षा की कोई व्यवस्था की गई है। इससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।
ग्रामीणों की मांग है कि हादसों पर रोक लगाने के लिए निर्माण स्थल पर तुरंत रेड लाइट, बैरिकेडिंग और सूचना बोर्ड लगाए जाएं, ताकि आगे किसी बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके।














