रायपुर। वीआरसीई–वीएनआईटी नागपुर एलुमनी–छत्तीसगढ़ चैप्टर की संगोष्ठी 16 नवंबर को NIT रायपुर के गोल्डन टावर ऑडिटोरियम में आयोजित हुई। कार्यक्रम में वीएनआईटी नागपुर के निदेशक डॉ. प्रेमलाल पटेल, डीन इंटरनेशनल अफेयर्स डॉ. के.एम. भुर्चंडी और एलुमनी समन्वयक डॉ. दिवाकर शेंडे विशेष रूप से उपस्थित रहे।
संगोष्ठी में 30 से अधिक पूर्व छात्र एवं परिवार शामिल हुए। निदेशक डॉ. पटेल ने संस्थान के विकास, इंटर्नशिप, कौशल विकास और प्लेसमेंट में एलुमनी की भूमिका पर जोर दिया।
डॉ. भुर्चंडी ने शैक्षणिक उपलब्धियों और अनुसंधान प्रगति की जानकारी दी। वीएनआईटीएए के प्रतिनिधि शशिकांत चौधरी व जोगिंदर सिंह सोंध ने एलुमनी नेटवर्क की उपलब्धियों को याद किया।
पूर्व छात्र कुलदीप किशोर शारदा, अनिल कुमार डागा, योगेश्वर चांडक और संजीव नैयर को निदेशक डॉ. पटेल ने सम्मानित किया। आयोजन समिति के अनिल डागा, डॉ. प्रकाश ढेकने, अरविंद तिवारी, नमित कोठारी और डॉ. मनीब मसूद के योगदान की सराहना की गई।














