चरित्र को लेकर हुआ था विवाद, पीसने की पाटी से सिर पर किया वार, फिर शव को सूटकेस में बंद कर हुई फरार
संजय रजक जशपुर। दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम भिंजपुर में मिले सूटकेस में बंद शव हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाली मृतक की पत्नी मंगरीता भगत (40 वर्ष) को पुलिस ने महाराष्ट्र के नासिक जिले के मनमाड़ जंक्शन से गिरफ्तार किया है।
9 नवम्बर को ग्राम भिंजपुर स्थित एक घर में संतोष भगत का शव सूटकेस में बंद अवस्था में मिला था। मृतक के भाई विनोद भगत की रिपोर्ट पर दुलदुला थाना पुलिस ने हत्या का अपराध बीएनएस की धारा 103(1) के तहत दर्ज किया था।
घटना के बाद पत्नी मंगरीता भगत फरार हो गई थी। एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई। मुखबिरों की सूचना और तकनीकी जांच के आधार पर पता चला कि आरोपिया पहले मुंबई में काम करती थी और फरारी के दौरान महाराष्ट्र भाग गई थी।
पुलिस टीम ने जीआरपी एसपी श्वेता सिन्हा, डीएसपी अख्तर और आरपीएफ पुलिस की मदद से मनमाड़ रेलवे स्टेशन से मंगरीता भगत को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपिया ने बताया कि उसके और पति के बीच चरित्र को लेकर विवाद होता रहता था। घटना वाले दिन भी झगड़े के दौरान उसने घर में रखे शील पट्टा (पीसने की पाटी) से पति के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद उसने शव को सूटकेस में भरकर घर के एक कोने में छिपा दिया और अगले दिन फरार हो गई। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त शील पट्टा बरामद कर लिया है। आरोपिया ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया पति की हत्या कर फरार हुई आरोपी महिला को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम ने जीआरपी रायपुर और आरपीएफ के सहयोग से इस मामले का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया है।
मंगरीता भगत आरोपी महिला हम दोनों के बीच चरित्र को लेकर रोज विवाद होता था। उसी झगड़े में मैंने गुस्से में वार कर दिया था।
शशि मोहन सिंह एसएसपी जशपुर तकनीकी जांच और महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से महिला को मनमाड़ जंक्शन से गिरफ्तार किया गया। उसने अपराध स्वीकार कर लिया है।














