• Home
  • ब्लॉग
  • सीबीएसई ने 10वीं-12वीं की फाइनल तिथियां जारी कीं, 17 फरवरी से होंगी परीक्षाएं
Image

सीबीएसई ने 10वीं-12वीं की फाइनल तिथियां जारी कीं, 17 फरवरी से होंगी परीक्षाएं

पहली बार बोर्ड ने परीक्षा से 110 दिन पहले जारी की डेटशीट

रायगढ़। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सत्र 2025-26 के लिए 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। कक्षा 10वीं की परीक्षा 10 मार्च 2026 तक और 12वीं की परीक्षा 9 अप्रैल 2026 तक चलेगी।
इस बार बोर्ड ने पहली बार परीक्षा से 110 दिन पहले डेटशीट जारी की है, ताकि विद्यार्थियों को पर्याप्त तैयारी का समय मिल सके। सभी परीक्षाएं एक ही पाली में सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होंगी, हालांकि कुछ विषयों की परीक्षाएं 12:30 बजे तक ही संपन्न होंगी।

कई विषयों की तिथियों में बदलाव
नई तिथियों में बोर्ड ने कई विषयों के कार्यक्रम में संशोधन किया है। कक्षा 10वीं में पहले 26 फरवरी को होने वाली गृह विज्ञान की परीक्षा अब 18 फरवरी को होगी।
इसी तरह 12वीं कक्षा में भी बदलाव किए गए हैं। 17 फरवरी को बायोटेक्नोलॉजी, आन्त्रप्रन्योरशिप और शॉर्टहैंड की परीक्षा होगी। पहले 21 फरवरी को प्रस्तावित बिजनेस स्टडीज और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की परीक्षा की जगह अब ऑटोमोटिव और फैशन स्टडीज की परीक्षा ली जाएगी। इसके अलावा, 23, 24, 25 फरवरी तथा 5, 6, 7, 17, 24 और 28 मार्च की तिथियों में भी संशोधन किया गया है।
विद्यार्थियों के लिए रखा गया संतुलन
सीबीएसई ने तिथियों को तय करते समय विद्यार्थियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा है। आमतौर पर चुने जाने वाले विषयों के बीच पर्याप्त गैप दिया गया है, ताकि विद्यार्थी तैयारी का पूरा समय पा सकें।
साथ ही बोर्ड ने जेईई (मेन) जैसी प्रवेश परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कोशिश की है कि बोर्ड परीक्षाएं उनसे पहले समाप्त हों।
इस बार जेईई मेन 2026 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों से 11वीं कक्षा की जानकारी आवेदन में देने को कहा गया है, ताकि दोनों परीक्षाओं की तिथियों में टकराव न हो।

Releated Posts

जब शासन ही कानून तोड़ने लगे

रायगढ़ जिले के तमनार में महिला पुलिसकर्मी के साथ हुई बर्बरता केवल एक अपराध नहीं, बल्कि मानवता पर…

ByByRaipurNow Jan 8, 2026

सोनिया गांधी वोटर आईडी मामले पर बोले—‘दूध का दूध, पानी का पानी होगा

मतदाता सूची शुद्धीकरण जरूरी: बृजमोहन अग्रवाल नई दिल्ली/रायपुर। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मतदाता सूची का…

ByByRaipurNow Dec 9, 2025

लोकतांत्रिक शिष्टाचार और सत्ता के अहंकार की पड़ताल

6 दिसंबर भारतीय सार्वजनिक जीवन का एक विचित्र, किंतु महत्वपूर्ण संयोग है। एक ओर यह दिन संविधान निर्माता…

ByByRaipurNow Dec 7, 2025

दिनदहाड़े शराबियों का उत्पात, वनकर्मियों पर पत्थरों से हमला; एक गंभीर

बलरामपुर। राजपुर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर बकसपुर रोड पर शराब के नशे में धुत तीन युवकों ने…

ByByRaipurNow Nov 30, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सीबीएसई ने 10वीं-12वीं की फाइनल तिथियां जारी कीं, 17 फरवरी से होंगी परीक्षाएं - RaipurNow