बुआ के बेटे ने नशे में किया अनैतिक कृत्य, साक्ष्य छुपाने की नीयत से हत्या कर फांसी का रूप दिया
पेंड्रा। मरवाही थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते दिनों निर्माणाधीन भवन की मयार में 10 वर्षीय बालक का शव फांसी पर लटका हुआ मिला था। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा था, लेकिन पुलिस की सूझबूझ और फोरेंसिक जांच से सनसनीखेज खुलासा हुआ।
जांच में सामने आया कि मृतक बालक की हत्या उसके ही रिश्तेदार, बुआ के बेटे ने की थी। आरोपी की पहचान पसान थाना क्षेत्र के अमझर गांव निवासी 25 वर्षीय अर्जुन के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
नशे में किया अनैतिक कृत्य, फिर दी फांसी
पुलिस के अनुसार, 1 नवंबर 2025 की रात आरोपी अर्जुन अपने मामा-मामी के घर आया था। रात में शराब पीने के बाद उसने भोजन किया और मामा-मामी के सो जाने पर उनके बड़े बेटे के साथ अनैतिक कृत्य किया। विरोध करने पर बालक को उसने मारपीट कर बेहोश कर दिया और साड़ी का फंदा लगाकर फांसी पर लटका दिया।
मोबाइल में मिले आपत्तिजनक वीडियो
पुलिस ने आरोपी के मोबाइल की जांच में बड़ी संख्या में अप्राकृतिक मैथुन से संबंधित वीडियो पाए हैं। इन साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 377, 302 व अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मरवाही पुलिस की त्वरित कार्रवाई और फोरेंसिक टीम की जांच से इस जघन्य अपराध का पर्दाफाश हुआ।














