बीजापुर। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है। यह कार्रवाई उसूरथाना क्षेत्र के पुजारी कांकेर के उत्तर-पश्चिम दिशा में करीब तीन किलोमीटर अंदर घने जंगल में की गई।
जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ की 196वीं बटालियन और बीजापुर परिचालन रेंज की संयुक्त टीम ने कमांडेंट कुमार मनीष के निर्देशन में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। समवाय अधिकारी रमेश नाईक और सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में टीम जब जंगल के भीतर पहुंची, तो जवानों को एक जगह मिट्टी ताजा खुदी हुई दिखाई दी। शक होने पर जब उस स्थान की सावधानीपूर्वक खुदाई की गई, तो हरे रंग के तिरपाल में लिपटा नक्सलियों का छिपाया हुआ हथियारों का जखीरा बरामद हुआ।
बरामद सामग्री में बीजीएल लांचर 01, बीजीएल शैल 09, प्राथमिक कारतूस 08 और कोबरा पैटर्न पाउच 01 शामिल हैं। सर्च ऑपरेशन के बाद आसपास के क्षेत्र की गहन तलाशी ली गई, हालांकि अन्य कोई सामग्री नहीं मिली।
बरामद हथियारों और सामग्रियों को थाना उसूर में विधिवत सुपुर्द किया गया है, जहां मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नक्सली इस क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे, जिसे सुरक्षाबलों की सतर्कता से विफल कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि लगातार सर्च ऑपरेशन और नए कैंप खुलने से नक्सलियों में बौखलाहट देखी जा रही है। वहीं कई नक्सली अब शासन की ‘पूना मारगेम – पुनर्वास से पुनर्जीवन’ योजना के तहत आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।














