पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने दी आर्थिक सहायता, कहा – बेटियाँ करेंगी प्रदेश का नाम रोशन
अंबिकापुर। अंबिकापुर की दो होनहार बेटियाँ निशा वैद और संगीता सिंह राष्ट्रीय स्तर की मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जम्मू-कश्मीर रवाना हुईं। रवाना होने से पहले दोनों खिलाड़ियों ने पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री राजेश अग्रवाल से उनके निवास कार्यालय में सौहार्दपूर्ण मुलाकात की।
मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि निशा और संगीता जैसी प्रतिभाशाली बेटियाँ प्रदेश की गौरवशाली खेल संस्कृति की पहचान हैं। उन्होंने बताया कि दोनों खिलाड़ियों ने पूर्व में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते हैं, और अब राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का परचम लहराएंगी।
खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए मंत्री श्री अग्रवाल ने दोनों बेटियों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की तथा भविष्य में भी हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि अंबिकापुर की बेटियाँ खेल के क्षेत्र में नई मिसाल कायम कर रही हैं। मुझे विश्वास है कि निशा और संगीता राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का मान बढ़ाएंगी।
मंत्री अग्रवाल ने इस अवसर पर माँ महामाया से प्रार्थना करते हुए कहा कि वे दोनों खिलाड़ियों को सफलता का आशीर्वाद दें, ताकि वे प्रदेश और शहर का नाम गौरवान्वित कर सकें।














