संजय रजक दंतेवाड़ा। साइबर अपराध पर नकेल कसते हुए दंतेवाड़ा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने मध्यप्रदेश के भोपाल, उज्जैन, अनूपपुर समेत विभिन्न जिलों से 4 अंतरराज्यीय साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोगों को तेज मुनाफे का लालच देकर ऑनलाइन निवेश के नाम पर ठगी किया करते थे। लोगों से ठगी गई राशि को ये आरोपी क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर ट्रांजैक्शन छिपाने का प्रयास करते थे।
दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन में साइबर सेल और थाना किरंदुल व बचेली की संयुक्त टीम ने इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया। टीम ने साइबर फॉरेंसिक टूल्स की मदद से ठगों के 100 से अधिक बैंक खातों के वित्तीय लेन-देन का विश्लेषण कर ठगी की कड़ी को जोड़ा।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से कई मोबाइल फोन, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड और क्रिप्टो वॉलेट डिटेल्स बरामद की गई हैं। प्रारंभिक पूछताछ में इनसे देश के कई राज्यों में ठगी की घटनाओं के जुड़ाव की जानकारी मिली है।
एसपी गौरव राय ने बताया कि दंतेवाड़ा पुलिस नागरिकों को साइबर ठगी से सावधान रहने और सोशल मीडिया पर किसी भी लालच भरे निवेश प्रस्ताव से दूरी बनाए रखने की अपील करती है।














