रायपुर । भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरेशनल स्टेडियम नया रायपुर में होने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने तैयारी तेज कर दी है। मंगलवार शाम 5 बजे प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय गेंदबाज़ हर्षित राणा ने कहा कि टीम पूरी ऊर्जा और जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार है।
प्रेस वार्ता के बाद भारतीय टीम ने स्टेडियम में अभ्यास सत्र भी किया। राणा ने बताया कि टीम का फोकस केवल मैच पर है और हर खिलाड़ी जीत के इरादे के साथ मैदान में उतरना चाहता है। मेरा पूरा ध्यान मैच पर, सोशल मीडिया की बातें मायने नहीं रखतीं हर्षित रहाणे
प्रेस वार्ता के दौरान जब उनसे सोशल मीडिया पर हो रही चर्चाओं के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा कि उनका ध्यान सिर्फ बॉलिंग और अपने प्रदर्शन पर होता है।
उन्होंने कहा मेरा पूरा ध्यान मैच पर रहता है। सोशल मीडिया में लोग क्या कहते हैं, उस पर ध्यान नहीं देता। मैं बॉलिंग पर फोकस करता हूं और बाकी चीजों को महत्व नहीं देता।
राणा ने यह भी बताया कि नई गेंद के साथ वे लगातार मेहनत कर रहे हैं और सीनियर खिलाड़ियों से बातचीत कर उनके अनुभव का लाभ लेते हैं।
नई बॉल के साथ बहुत मेहनत करता हूं और सीनियर खिलाड़ियों से लगातार बात करता हूं।
टीम इंडिया के इस महत्त्वपूर्ण मुकाबले को लेकर दर्शकों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। कल का मैच दोनों टीमों के लिए अहम माना जा रहा है।














