रायपुर। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर बुधवार, 03 दिसंबर 2025 को रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका वनडे क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस विशेष दिन को यादगार बनाने के लिए दिव्यांग जनों को मैच देखने हेतु विशेष आमंत्रण दिया गया।
स्टेडियम में पहुंचे दिव्यांग दर्शकों ने भारत–दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए रोमांचक मुकाबले का भरपूर आनंद लिया। उनके आने-जाने से लेकर भोजन तक की संपूर्ण व्यवस्था छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा की गई, जिससे उनके उत्साह और खुशी में और भी वृद्धि हुई।
दिव्यांग जनों ने कहा कि यह अनुभव उनके लिए बेहद प्रेरणादायक और अविस्मरणीय रहा। आयोजन समिति ने बताया कि समाज के हर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने और ऐसे विशेष अवसरों पर उन्हें शामिल करने का प्रयास आगे भी जारी रहेगा।














