रायपुर। बीसीसीआई द्वारा आयोजित मेंस अंडर-16 विजय मर्चेंट मल्टी डे ट्राफी 2025 का प्रारंभ 7 दिसंबर 2025 से हुआ। छत्तीसगढ़ टीम ने अपना पहला मैच उसी दिन ग्वालियर में बिहार अंडर-16 टीम के खिलाफ खेला। मैच के तीसरे दिन छत्तीसगढ़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला पारी और 32 रनों से अपने नाम कर लिया।
छत्तीसगढ़ अंडर-16 टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। बिहार की पहली पारी मात्र 123 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से अमन कुमार ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए, जबकि यष 22 रन जोड़ सके। छत्तीसगढ़ के गेंदबाजों में अरहम नाहर छाए रहे, जिन्होंने 6 विकेट झटके, वहीं अर्षवीर सिंह भाटिया ने 2 विकेट लिए।
जवाब में छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी 120.5 ओवरों में 9 विकेट पर 390 रन बनाकर घोषित की। टीम की ओर से तुश्या प्रजापति ने शानदार शतक (103 रन) जड़ा। रनवीर चड्डा ने 71 रन और प्रतीक गंधर्व ने 69 रनों का योगदान दिया। बिहार के गेंदबाज अंक अरमान ने 4 विकेट और मंदीप सिंह ग्यानी ने 3 विकेट हासिल किए।
दूसरी पारी में बिहार की टीम 85.2 ओवरों में 235 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अभिनव सिन्हा और पियूष कुमार ने 46-46 रन बनाए, जबकि अमन कुमार ने 43 रन जोड़े। छत्तीसगढ़ के गेंदबाजों में अर्षवीर सिंह भाटिया ने 3 विकेट, जबकि अरहम नाहर, तुश्या प्रजापति और यथार्थ सिंह चौहान ने 2-2 विकेट लिए।

















