नई दिल्ली ।देश की अग्रणी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने शीर्ष नेतृत्व स्तर पर बदलाव की घोषणा की है। पूर्व निर्धारित उत्तराधिकार योजना के तहत 1 जनवरी 2026 से गोपाल विट्टल कंपनी के एक्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि शश्वत शर्मा भारती एयरटेल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ बनेंगे।
गौरतलब है कि गोपाल विट्टल पिछले 13 वर्षों से भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ के रूप में कंपनी का नेतृत्व कर रहे हैं। अक्टूबर 2024 में उन्हें एयरटेल का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया था और शश्वत शर्मा को सीईओ डेज़िग्नेट बनाया गया था।
समूह स्तर पर रणनीतिक भूमिका निभाएंगे विट्टल
एक्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन के रूप में गोपाल विट्टल भारती एयरटेल और उसकी सभी सहायक कंपनियों की निगरानी करेंगे। वे समूह स्तर पर डिजिटल और टेक्नोलॉजी, नेटवर्क रणनीति, प्रोक्योरमेंट और टैलेंट जैसे क्षेत्रों में तालमेल को मजबूत करने के साथ-साथ भविष्य की रणनीति पर भी काम करेंगे।
शश्वत शर्मा होंगे नए एमडी और सीईओ
सफल ट्रांजिशन प्रक्रिया के बाद शश्वत शर्मा 1 जनवरी 2026 से एयरटेल इंडिया के एमडी और सीईओ का पद संभालेंगे। बीते 12 महीनों से वे गोपाल विट्टल के साथ मिलकर कंपनी के विभिन्न व्यावसायिक पहलुओं पर कार्य कर रहे हैं। वे अपने नए पद में गोपाल विट्टल को रिपोर्ट करेंगे।
सीएफओ और कंपनी सेक्रेटरी में भी बदलाव
वर्तमान चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर सौमेन रे को एयरटेल ग्रुप का सीएफओ नियुक्त किया जाएगा और वे गोपाल विट्टल को रिपोर्ट करेंगे। वहीं, अखिल गर्ग को भारती एयरटेल इंडिया का नया सीएफओ बनाया जाएगा। वे शश्वत शर्मा और सौमेन रे को रिपोर्ट करेंगे।
इसके अलावा, रोहित पुरी को भारती एयरटेल का कंपनी सेक्रेटरी और कंप्लायंस ऑफिसर नियुक्त किया गया है, जबकि ग्रुप कंपनी सेक्रेटरी पंकज तिवारी समूह स्तर पर अपनी भूमिका निभाते रहेंगे।
सुनील मित्तल बोले— बदलाव और निरंतरता साथ आगे बढ़ेगी, एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा कि नेतृत्व में यह परिवर्तन सही समय पर किया गया कदम है। इससे बदलाव और निरंतरता दोनों साथ आगे बढ़ेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि गोपाल विट्टल और शश्वत शर्मा कंपनी की विकास गति को और मजबूत करेंगे।


















