Image

अम्बुजा सीमेंट्स लिमिटेड में 41वाँ वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा समारोह सम्पन्न


अम्बुजा सीमेंट्स लिमिटेड में 41वाँ वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा समारोह सम्पन्न सीमेंट्स लिमिटेड में ‘बारूद के रखरखाव तथा सदुपयोगिता’ विषय पर 41वाँ वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा समारोह सम्पन्न

बारूद के रखरखाव तथा सदुपयोगिता विषय पर हुआ सफल आयोजन

बलौदा बाजार : अम्बुजा सीमेंट्स लिमिटेड, यूनिट भाटापारा के रवान एवं मल्दी मोपर लाइमस्टोन माइंस में खान सुरक्षा महानिदेशालय, बिलासपुर एवं रायगढ़ रीजन के तत्वाधान में 7 दिसंबर से लेकर 9 दिसंबर, 2025 तक 41वाँ वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा समारोह आयोजित किया गया। इस वर्ष कार्यक्रम का विषय ‘बारूद का रखरखाव तथा सदुपयोगिता’ रखा गया, जिसका उद्देश्य खदानों में सुरक्षा के मानकों को मजबूत करना, कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना और शून्य दुर्घटना के लक्ष्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

सुरक्षा पखवाड़ा के दौरान डीजीएमएस द्वारा नामित निरीक्षण दल ने रवान और मल्दी मोपर लाइमस्टोन माइंस के विभिन्न क्षेत्रों का विस्तृत अवलोकन किया। टीम ने सुरक्षा से जुड़े सभी मापदंडों पर खदान संचालन की व्यवस्थित तैयारी की सराहना की और अम्बुजा सीमेंट्स द्वारा लागू की गई सुरक्षा संस्कृति तथा सर्वोत्तम प्रणालियों पर संतोष व्यक्त किया।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत एजेंट माइंस श्री मनोज शंकर सिंह ने किया। उन्होंने खदानों में सुरक्षा और सावधानियों के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि सुरक्षा सिर्फ नियमों का पालन नहीं, बल्कि प्रत्येक कर्मचारी के जीवन का आवश्यक हिस्सा भी है। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन खदान कर्मियों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं और टीम को अधिक सतर्क, संवेदनशील और जिम्मेदार बनने की प्रेरणा देते हैं।

इस अवसर पर कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें श्री शांति रंजन टिर्की (चीफ प्लांट मैनेजर), श्री तपन कुमार बोस (माइंस मैनेजर, रवान लाइमस्टोन माइंस), श्री मुकेश चाँद (माइंस मैनेजर, मल्दी मोपर लाइमस्टोन माइंस) सहित प्लांट के विभिन्न विभागों के प्रमुख, अम्बुजा विद्यापीठ के शिक्षक, माइंस के सभी कर्मचारी और लेडीज़ क्लब की सदस्याएँ शामिल रहीं। सभी ने इस तीन दिवसीय आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लिया।

सुरक्षा पखवाड़े को और प्रभावी बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। अम्बुजा विद्यापीठ के बच्चों ने अतिथियों के स्वागत में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। वहीं माइंस के कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा थीम पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसने सुरक्षा के महत्व को सरल और प्रभावी ढंग से समझाया।

तीन दिनों तक चले इस वार्षिक सुरक्षा पखवाड़े ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि अम्बुजा सीमेंट्स लिमिटेड सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाली संस्था है, जहाँ हर गतिविधि और हर प्रक्रिया में सुरक्षा ही सबसे बड़ी जिम्मेदारी मानी जाती है।

Releated Posts

मोबाइल दुकान में भीषण आग, ऊपरी मंजिल में फंसे लोग

अंबिकापुर। अम्बिकापुर के आग्रसेन चौक स्थित अलकनंदा कॉम्प्लेक्स में संचालित प्रिया मोबाइल शॉप में आज अचानक आग लग…

ByByRaipurNow Jan 5, 2026

एटीएम में पैसा डालने गई थी कर्मचारी, आंखों में स्प्रे डालकर फरार हुआ आरोपी

PNB बैंक की महिला कर्मचारी से 50 हजार की लूटजांजगीर-चांपा। अकलतरा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज…

ByByRaipurNow Dec 20, 2025

जिंदल कोल माइंस जनसुनवाई के विरोध में उबल रहा धौराभांठा; कांग्रेस नेताओं ने धरना स्थल पहुंचकर जताया समर्थन

रायगढ़। तमनार विकासखंड के धौराभांठा में जिंदल कोल माइंस की प्रस्तावित जनसुनवाई के विरोध में 14 प्रभावित ग्रामों…

ByByRaipurNow Dec 8, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अम्बुजा सीमेंट्स लिमिटेड में 41वाँ वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा समारोह सम्पन्न - RaipurNow