अंबिकापुर। शहर में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कैलाश मोड़ के पास देर रात एक बड़ी और सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। मोबाइल कंपनी के डीलर एवं अग्रवाल इंटरप्राइजेज इंद्रप्रस्थ (राम मंदिर क्षेत्र) के संचालक अनिल अग्रवाल पर बदमाशों ने घात लगाकर जानलेवा हमला किया और उनसे लगभग 20 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार अनिल अग्रवाल मोबाइल कंपनी के सब-डीलरों से करीब 20 लाख रुपये की कलेक्शन कर स्कूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने कैलाश मोड़ के पास उन पर अचानक हमला कर दिया। हमले में वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े और बेहोश हो गए। मौके का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने नकदी से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान हालत में घायल कारोबारी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
दिनदहाड़े और रिहायशी इलाके के पास हुई इस बड़ी लूट की वारदात से शहर के व्यापारियों में भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है तथा बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।














