बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र में कांबिंग गश्त के दौरान पुलिस ने शराब के नशे में कार चला रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई तुर्काडीह मुख्य मार्ग पर की गई, जहां संदिग्ध हालत में एक कार को रोका गया।
पुलिस के अनुसार, गश्त के दौरान कार चालक और उसके साथी के हाव-भाव संदिग्ध पाए गए। जांच करने पर दोनों युवक शराब के नशे में पाए गए। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस से बहस शुरू कर दी और मौके से भागने की भी कोशिश की, जिससे कुछ देर के लिए हंगामे की स्थिति बन गई।
स्थिति को नियंत्रित करते हुए पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया। आरोपियों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा BNSS की धारा 170, 126 एवं 135(3) के तहत भी कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
कोनी पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश गया है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि शराब पीकर वाहन चलाना न केवल अपराध है, बल्कि जानलेवा भी हो सकता है।














