संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम सरगुजा ने 63 नशीले इंजेक्शन किए जब्त, दोनों आरोपी जेल भेजे गए
अंबिकापुर | सरगुजा संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम सरगुजा द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार 07 जनवरी 2026 की शाम गश्त के दौरान टीम ने नशीले इंजेक्शन की बिक्री करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 63 नग नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।
आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, उड़नदस्ता टीम को बंगाली चौक के पास मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना कोतवाली अंतर्गत तकिया फिल्टर प्लांट, बेनीपुर के पास दो युवक नशीले इंजेक्शन बेच रहे हैं। सूचना मिलते ही सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने तत्काल मौके पर छापा मार कार्रवाई की।
टीम को देखकर दोनों युवक हड़बड़ाने लगे, जिन्हें रोककर पूछताछ की गई। एक आरोपी ने अपना नाम संतोष यादव, निवासी तकिया, थाना कोतवाली अंबिकापुर बताया, जबकि दूसरे ने अपना नाम ब्रजेश बरवा, निवासी सन्ना, जिला जशपुर बताया। तलाशी के दौरान दोनों के पिट्ठू बैग से 33 नग Rexogesic Injection और 31 नग Avil Injection बरामद किए गए।
दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(सी) के तहत गिरफ्तार कर आबकारी अभिरक्षा में रखा गया। इसके बाद गुरुवार 08 जनवरी 2026 को आरोपियों को माननीय न्यायालय अंबिकापुर में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल दाखिल करने के आदेश दिए गए।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता की इस कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मचा हुआ है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि नशीले इंजेक्शन के छोटे हों या बड़े विक्रेता, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। सरगुजा को नशामुक्त बनाने की दिशा में अभियान लगातार जारी रहेगा।
इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक टी.आर. केहरी, मुख्य आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, ओमप्रकाश गुप्ता एवं महिला सैनिक राजकुमारी सिंह की सराहनीय भूमिका रही।














