अंबिकापुर/लखनपुर। लखनपुर पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन में क्रूरता पूर्वक ले जाए जा रहे 21 नग मवेशियों को मुक्त कराया है। पुलिस ने मौके से पिकअप वाहन जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि ग्राम कोरजा के तत्कालीन सरपंच सुखसाय पोर्ते ने थाना लखनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 19 सितंबर 2024 की रात्रि लगभग 9.30 बजे सूचना मिली कि ग्राम के सेग्रीकेशन शेड (कचरा गोदाम) परिसर से एक पिकअप वाहन में मवेशियों को ठूंस-ठूंसकर भरकर झारखंड के बूचड़खाने ले जाया जा रहा है।
सूचना पर सरपंच के साथ ग्रामवासी जय प्रकाश साहू, सुखदेव राजवाड़े, विनोद यादव, राकेश यादव, धनेश्वर साहू एवं रूपसाय राजवाड़े ने रास्ता रोकने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपी पिकअप चालक वाहन को कुछ दूरी पर खड़ा कर फरार हो गया। जांच करने पर पिकअप में 08 नग मवेशी गले और पैरों में रस्सी बांधकर अमानवीय तरीके से लोड पाए गए। वहीं पास ही सेग्रीकेशन शेड के पास 13 नग अन्य मवेशी भी मिले, जिन्हें दूसरे पिकअप वाहन से ले जाने की तैयारी थी।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लखनपुर में अपराध क्रमांक 231/24 धारा छत्तीसगढ़ राज्य कृषि पशु संरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(घ) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
विवेचना के दौरान मौके से मवेशी लोड पिकअप वाहन क्रमांक JH-01 FE-1923 को जब्त किया गया। सभी 21 मवेशियों को सुरक्षित देखरेख हेतु कान्हा गोशाला केंद्र, जमदेई को सुपुर्द किया गया है।
परिवहन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जब्त पिकअप वाहन झारखंड के रांची जिले के फुटकल टोली, सिमलिया थाना रातू निवासी मो. फिरोज, पिता मो. शमीम अंसारी के नाम पंजीबद्ध पाया गया। वाहन स्वामी को धारा 133 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नोटिस जारी किया गया, जिसमें उसने घटना दिनांक को स्वयं वाहन चलाना स्वीकार किया।
इसके बाद आरोपी मो. फिरोज (30 वर्ष), निवासी आज़ाद बस्ती हुसैन नगर, गुमला (झारखंड) को थाना तलब कर पूछताछ की गई। पर्याप्त सबूत मिलने पर पुलिस ने दिनांक 27 दिसंबर 2025 को आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में पशु तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं ग्रामीणों और पशु प्रेमियों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।
Hi there! I know this is kinda off topic but I was wondering which blog platform are you using for
this site? I’m getting sick and tired of WordPress because
I’ve had problems with hackers and I’m looking at alternatives for another platform.
I would be great if you could point me in the direction of
a good platform.














